ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से कच्चा मकान ढहा, 6 लोग घायल
यह निर्माण कार्य उनके निवास परिसर में तेजी से चल रहा है। प्रस्ताव के तहत इसे अत्याधुनिक तरीके से तैयार करना है। यहां निवास के साथ ऑफिस स्पेस भी होगा। एक साल पहले सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्रियों के बंगले पर साज सज्जा का कार्य हो चुका है। इसमें 4 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक के कार्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर एमपीः विदेश में महक रहा है मालवा का प्याज
एक साल बाद फिर से मंत्रियों के बंगलों पर खर्च शुरू हो गया है। हालांकि सबसे ज्यादा राशि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के यहां खर्च होना है। बताया जाता है कि प्रस्ताव के तहत यहां हॉल, ऑफिस, मीटिंग हॉल, निवास, बेडरूम सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में बारिश का कहर, वायुसेना-रेस्क्यू दलों ने संभाला मोर्चा
कांग्रेस सरकार में भी करोड़ों खर्च
कमलनाथ सरकार की बात करें तो उस दौरान मंत्रियों के बंगलों पर करोड़ों रुपए साज सज्जा में खर्च हुए थे। तत्कालीन वित्त मंत्री तरुण भनोत के बंगले पर सबसे ज्यादा 45 लाख रुपए से अधिक सरकारी खजाने से खर्च हुए थे।
ये भी पढ़ेंः इस शहर के ई-वेस्ट से मिला 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी
कर्मचारियों के लिए पैसा नहीं
कोरोना के चलते सरकार ने विभिन्न खर्चों पर रोक लगा रखी है। एक साल पहले कर्मियों को 5% डीए के आदेश हुए थे, लेकिन सरकार ने आदेश रोक दिया। अन्य भुगतान भी रोके गए।
ये भी पढ़ेंः बदमाशों के साथ जुआ खेलते मिले चार थानों के पुलिसकर्मी, निलंबित
30 करोड़ के भुगतान रुके
ठेकेदारों का पिछले एक साल भुगतान रुका है। भोपाल संभाग में 30 करोड़ से ज्यादा के भुगतान अटके हैं। सबसे ज्यादा राशि मंत्रियों के बंगलों की साज-सज्जा सहित निर्माण कार्यों की शामिल है।